Loading...
Admission open for new session 2024-2025
Welcome to Daan Bahadur Surya Kumar Inter College!
Message from Chair Person
“दान बहादुर सूर्य कुमार इन्टर कॉलेज , बन्दीपुर अम्बेडकर नगर ,बालक/ बालिकाओ के चतुर्मुखी विकास के लिए विभिन आयामों का समय – समय पर आयोजन करता है| व्यिक्त के जीवन में अनेक प्रकार की चुनौतिया का सामना करना पड़ता है ये चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकारने और उनकी बाधाओं को पार करने पर हमें सफलता रुपी उपहार मिलता है किन्तु इनसे विपरीत हताशा/ निराशा के कारण चुनौतिओं का सामना करने से पीछे हट जाने से असफलता के कारण जीवन अंधकारमय लगने लगता है| किसी कार्य को करने के लिए जितना अधिक संघर्ष करना पड़ता है परिणम की सफलता उतनी ही शानदार होती है| चुनौतिया जलता हुआ अंगारा होती है इसीलिए सोने को शुद्ध करने के लिए अग्नि में तपाया जाता है|

Important Links